Shop Our products Online @
If you may have any query related our product and service ask us freely we will try to suggest you better.
|
स्वर्णाकर्षण भैरव कवच
Swarnakarshan Bhairav Kawach
Price: Rs. 4600 |
भैरव जी को भगवान शिव के द्वादश स्वरूप के रुप में पूजा जाता हैं। भैरवजी को तीन स्वरुप बटुक भैरव, महाकाल भैरव और स्वर्णाकर्षण भैरव के रुप में जाना जाता हैं। विद्वानों ने स्वर्णाकर्षण-भैरव को धन-धान्य और सम्पत्ति के देवता माना है। धर्मग्रंथों में उल्लेख मिलता हैं की आर्थिक स्थिती दिन-प्रतिदिन खराब होती जारही हो, कर्ज का बोझ बढ़ता जा रहा हो, समस्या के समाधान हेतु कोई रास्ता न दिखाई दे रहा हो, सभी प्रकार के पूजा पाठ, मंत्र, यंत्र, तंत्र, यज्ञ, हवन, साधना आदि से कोई विशेष लाभ की प्राप्ति न हो रही हो, तब स्वर्णाकर्षण भैरव जी का मंत्र, यंत्र, साधना इत्यादि का आश्रय लेना चाहिए। जो व्यक्ति स्वर्णाकर्षण भैरव की साधना, मंत्र जप आदि को करने में असमर्थ हो वह लोग स्वर्णाकर्षण भैरव कवच को धारण कर विशेषा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। स्वर्णाकर्षण भैरव कवच को धन प्राप्ति के लिए अचूक और अत्यंत प्रभावशाली माना जाता हैं। स्वर्णाकर्षण भैरव कवच धारण कर्ता की सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं को समाप्त करने में समर्थ हैं। इसमें जरा भी संदेह नहीं हैं। इस कलयुग में जिस प्रकार मृत्यु भय के निवारण हेतु महामृत्युंजय कवच अमोघ है उसी प्रकार आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु स्वर्णाकर्षण भैरव कवच अमोघ माना गया हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुशार ऐसा माना जाता हैं की भैरवजी की पूजा-उपासना श्रीगणेश, विष्णु, चंद्रमा, कुबेर आदि देवताओं ने भी कि थी, भैरव उपासना के प्रभाव से भगवान विष्णु लक्ष्मीपति बने थे, विभिन्न अप्सराओं को सौभाग्य मिलने का उल्लेख धर्मग्रंथो में मिलता हैं। यहि कारण हैं की स्वर्णाकर्षण भैरव कवच आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु अत्यंत लाभप्रद हैं। इस कवच को धारण करने से सभी प्रकार से आर्थिक लाभ की प्राप्ति होती हैं।
No comments:
ଏକ ମନ୍ତବ୍ୟ ପୋଷ୍ଟ କରନ୍ତୁ